पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. जिले के कटेकल्याण विकासखंड के अंतर्गत धनीकरका गुरुकुल आवासीय विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने आश्रम अधीक्षक जीवनलाल रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए गुरूकुल के अधीक्षक को बदलने की मांग की है.
प्रदर्शन के दौरान आदिवासी अंचलों से पढ़ने आये छोटे-छोटे छात्रों ने अधीक्षक रावत पर गंभीर आरोप भी लगाये हैं. छात्रों का कहना है कि गुरुकुल के अधीक्षक रावत द्वारा उन्हें तेल, साबुन और भोजन सही ठीक तरह से नहीं दिया जा रहा है. खाने में सिर्फ पत्ता गोभी की सब्जी, दाल और चावल दिया जाता है. साथ ही उन्हें कई मूलभूत सुविधायें भी मुहैया नहीं कराई जाती है. इस बात की शिकायत इन बच्चों द्वारा पूर्व में भी की जा चुकी हैं लेकिन उसके बाद भी समस्या जस की तब बनी हुई है.छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि अधीक्षक को नहीं हटाया गया तो वे सभी लोग गुरुकुल से टीसी कटा लेंगे और उसके बाद पढ़ाई छोड़कर घर चले जायेंगे.
गुरुकुल कर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गुरुकुल में बच्चों के उपयोग के लिए टाटा मैजिक गाड़ी दी गई है. जिसका उपयोग अधीक्षक द्वारा लकड़ी ढुलाई के लिए किया जा रहा है और लकड़ी ढुलाई के नाम पर ट्रेक्टर का नकली बिल बनाकर अधीक्षक पैसे आहरण कर लेता है.
वहीं जब इस बारे में दंतेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार से फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि अब तक उन्हें कोई शिकायत नही मिली है. शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.