Hungarian President Resigns:  नई दिल्ली. हंगरी की राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक ने बच्चों के यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराए गए एक शख्स की सजा माफ करने पर खेद जताते हुए इस्तीफा दे दिया है. दरअसल उनकी ओर से माफी दिए जाने का विरोध हो रहा था. लोग शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन के बाहर आकर जमा हो गए थे और नोवाक का इस्तीफा मांग रहे थे.

नोवाक ने शनिवार को लाइव टीवी पर आकर सजा माफी के अपने फैसले पर खेद जताया और कहा कि. मैं माफी मांगती हूं. मुझसे माफी देने में गलती हुई. बच्चों के यौन शोषण में फंसे एक शख्स को माफी दिए जाने के फैसले से कई लोगों को ठेस पहुंची है. मैं हमेशा से बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के पक्ष में हूं और रहूंगी.

अप्रैल 2023 में चिल्ड्रेस होम के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को माफी दी गई थी. उसने बच्चों के साथ हुए यौन शोषण को छुपाने में अपने बॉस की मदद की थी. उसने बच्चों पर यह दवाव डाला था कि वह चिल्ड्रेस होम के डायरेक्टर पर लगाए गए आरोपों को वापस ले लें. इसके बाद से प्रेजिडेंट का विरोध हो रहा था.

हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति थीं नोवाक

46 साल की नोवाक 2022 से इस पद को संभाल रही थीं. वह हंगरी की पहली महिला और सबसे युवा राष्ट्रपति थी. बीते साल अप्रैल में जब पोप फ्रांसिस हंगरी आए थे तो राष्ट्रपति नोवाक ने 25 लोगों की सजा माफ की थी. पिछले हफ्ते इन 25 कैदियों के नाम सार्वजनिक किए गए थे. इनमें बुडापेस्ट के नजदीक के चिल्ड्रंस होम के डिप्टी डायरेक्टर का भी नाम था, जिन्हें तीन साल की सजा दी गई थी.