नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक शादीशुदा युवक दूसरी शादी करने जा रहा था। जब इसकी जानकारी पहली पत्नी को लगी तो वह परिजन को लेकर शादी के मंडप में पहुंच गई। जिससे वहां हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक और दुल्हन को अभिरक्षा में लेकर जांच शुरू कर दी है।
9वीं के छात्र ने किया सुसाइड: नाश्ता करने के बाद हॉस्टल के कमरे में गया और गमछे से लगा ली फांसी
बालाघाट के वारासिवनी के बौद्ध विहार में उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक दूसरी शादी कर रहा था। इसकी भनक लगने पर पहली पत्नी अपनी बेटी व परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गई और विवाह रूकवा दिया। इस दौरान कथित रूप से जमकर एक दूसरे के बीच धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस ने विवाह करने वाले युवक-युवती को अपने अभिरक्षा में लिया है।
पीड़िता रूपा भौतेकर ने बताया कि उसका विवाह सुनील भौतेकर से 26 नवम्बर 2020 को सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था। उनकी एक पुत्री भी है। पति सुनील द्वारा दहेज के लिए बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया जा रहा था। साथ ही आए दिन उसके साथ मारपीट भी करता था। जिसके तंग आकर वह मायके चली गई। विवाद का मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद भी पति सुनील भौतेकर किसी अन्य युवती से बौद्ध विहार में दूसरी शादी कर रहा था। जिसकी भनक लगने पर वह परिजनों सहित पहुंची और विवाह को रूकवा दिया।
भीषण हादसा: बिजली के खंभे से टकराने के बाद कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत, 3 गंभीर घायल
पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन को अभिरक्षा में लिया
पीड़िता रूपा की सूचना पर पहुंची वारासिवनी ने विवाह करने वाले युवक-युवती को अपनी अभिरक्षा में लेकर जांच कर रही है। एसडीओपी आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें विवाद की सूचना मिली थी। दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर जांच की जा रही है।
रेत माफिया के हौसले बुलंद: सतना में अवैध खनन रोकने गई फॉरेस्ट टीम पर चढ़ाया ट्रैक्टर, 2 वनकर्मी घायल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक