व्यकंटेश द्विवेदी, सतना। मध्य प्रदेश में लगातार कार्रवाई होने के बाद भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। सतना में अवैध परिवहन और खनन रोकने गई फॉरेस्ट टीम पर माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे दो वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

चर्च के बाहर हिंदू संगठनों का हल्लाः धर्म सभा में हिंदू विरोधी बातें और तेज आवाज में स्पीकर बजाने का आरोप

सतना जिले के कोठी क्षेत्र की सिंहपुर रेंज में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन रोकने गई फॉरेस्ट टीम पर रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे दो बीट गार्ड घायल हो गए। घायलों को कोठी अस्पताल लाया गया, जहां एक बीड गार्ड की हालत नाजुक होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। टीम ने एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक फरार होने में कामयाब रहा। फॉरेस्ट टीम ने कोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच तफ्तीश और रेत माफिया की तलाश में जुट गई है।

MP: बाघ को वन विभाग की टीम ने पकड़ा, मैनिट परिसर के जंगलों में 13 दिनों से घूम रहा था, कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में कैद

सतना के सिंहपुर वन रेंज के लेड़हरा जंगल में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की सूचना पर फारेस्ट रेंजर 08 सदस्यीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। टीम को देखते ही रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया और अपने अपने वाहन लेकर भागने लगे, जिन्हें पकड़ने के लिए फॉरेस्ट बीट गार्ड पीछा कर रेत लोड ट्रैक्टर को रोकने लगे। लेकिन एक दबंग ट्रैक्टर चालक ने अमदरी बीट गार्ड योगेंद्र शाह और कोठी के बीड गार्ड प्रदीप पांडेय पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। घटना के बाद ऑफर तफरी का माहौल हो गया। टीम घायलों को उठाने लग गई और मौका पाते ही सभी माफिया वाहन लेकर मौके से फरार हो गए। लेकिन टीम ने एक ट्रैक्टर को मौके पर पकड़ लिया।

पुलिस ने केस दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया

फॉरेस्ट की टीम घायलों को लेकर कोठी अस्पताल पहुंची, जहां बीट गार्ड योगेंद्र साह की हालत नाजुक होने से जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। रेंजर नितीश कुमार ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं मामला संवेदनशील होने से पुलिस फौरन सक्रिय हो गई और जिला अस्पताल जाकर घायल का बयान दर्ज किया। साथ ही रेत माफिया ट्रैक्टर चालक गोरैया गांव के होने से पुलिस की एक टीम गुरैया गांव से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू: सीएम शिवराज बोले- मेरा एक संकल्प आज पूरा हुआ, 6 इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई का ऐलान किया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus