शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खजुराहो (Khajuraho) में फॉरेन करेंसी एक्सचेंज (Foreign Currency Exchange) के नाम पर ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। जहां ठगों ने एक विदेशी महिला को अपना शिकार बना लिया। महिला जिस युवक के साथ घूमने आई थी, वही 100 यूरो लेकर रफू चक्कर हो गया। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ग्वालियर से खजुराहो घूमने आई थी विदेशी महिला

जानकारी के अनुसार, यह घटना 28 अप्रैल रविवार की बताई जा रही है। जहां एक विदेशी महिला पर्यटक धोखाधड़ी का शिकार हो गई। जिस युवक के साथ वह ग्वालियर से खजुराहो घूमने आई थी, उसी ने विश्वासघात कर दिया। घटना के बाद विदेशी महिला का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें अपनी आप बीती बता रही है।

भाजपा के साथ भीतरघात! इमरती देवी का एक और ऑडियो वायरल, कांग्रेस प्रत्याशी से अपने समर्थकों की मीटिंग करवाने की कह रही बात

वीडियो में बताई आपबीती

विदेशी महिला के मुताबिक, वह ग्वालियर से एक युवक के साथ भारतीय बाइक पर खजुराहो घूमने आई थी। विदेशी पर्यटक ने उस युवक को 100 यूरो भारतीय करेंसी में बदलने के लिए दिए थे, लेकिन वह 100 यूरो लेकर ऐसा रफू चक्कर हुआ कि फिर वापस लौटकर नहीं आया। वीडियो में विदेशी महिला ने यह भी बताया कि मैंने युवक पर विश्वास किया, लेकिन अब भरोसा नहीं हो रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

दहलने से बची संस्कारधानी: मेट्रो बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पेट्रोल टैंकर से टकराते-टकराते बचा वाहन, 6 घायल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H