संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा के अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज में नए नियमों की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल मेडिकल कॉलेज में इलाज करने के लिए मरीजों को आभा ऐप मोबाइल पर इंस्टॉल करने को कहा गया है। ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उसमें तमाम जानकारियां दी जा रही हैं। पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगे लोग इस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं। लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिनके पास कीपैड मोबाइल है, और वह ऐप डाउनलोड नहीं कर सकते है। 

Video: आधी रात को सैर पर निकला टाइगर, बीच सड़क पर बाघ को देख थम गई राहगीरों की सासें

वहीं इस स्थिति की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग जहां अपनी बीमारी का इलाज करने के लिए आए हैं, वह कई घंटे तक इस नई प्रक्रिया के चलते इलाज नहीं करा पा रहे। कई ऐसे लोग भी सामने आए, जिन्होंने ऐप तो डाउनलोड कर लिया, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से वह आगे काम नहीं कर रहा है। 

Road Accident: भीम आर्मी के नेता की कार अनियंत्रित होकर पलटी, पुलिस ने बचाई जान

इधर इस पूरे मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मनीष निगम ने बताया कि इस समस्या के लिए चार अलग से काउंटर बनाए गए हैं। जिनके पास मोबाइल नहीं है या कीपैड मोबाइल है उन्हें स्टाफ अपने मोबाइल के जरिए ऐप डाउनलोड कर मदद कर रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H