पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। सेंट जॉर्ज चर्च में चल रही ईसाई धर्मसभा में शनिवार शाम को बवाल हो गया। लाउड स्पीकर की तेज आवाज और हिंदू विरोधी भाषण के आरोप में हिंदू संगठन के लोग नारेबाजी करते हुए चर्च के सामने बैठ गए। करीब तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा।

सूचना पर अफसरों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। सदर बाजार स्थित सेंट जॉर्ज चर्च परिसर में बीते 3 दिनों से ईसाई धर्मसभा चल रही है। इस दौरान तेज आवाज में लाउड स्पीकर भी चलाया जा रहा था। चर्च के पास स्थित मेडिकल संचालक के बेटे ने कार्यक्रम आयोजक को पिता की तबीयत ठीक नहीं होने की बात बताई। लाउडस्पीकर की आवाज कम करने कहा -चर्च से जुड़े लोगों ने साउंड सिस्टम की आवाज कम नहीं की।

कुछ देर बाद वहां हिंदू संगठन के लोग पहुंच गए। आरोप था कि सभा में हिंदू धर्म विरोधी बातें की जा रही हैं। यह कहते हुए संगठन के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे। जय श्रीराम के नारे भी लगाए। हालांकि हिंदू संगठन के लगाए आरोप को लेकर कोई फोटो या वीडियो सामने नही आया है।

तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया ने बताया कि हिंदू संगठन के लोगों ने यहां विरोध किया। साउंड सिस्टम की आवाज कम करने को लेकर विवाद हुआ था। आखिरकार आवाज कम करने की बात पर सहमति दिलवाकर मामला शांत करा दिया गया। धर्मांतरण की शिकायत भी मिली थी, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं मिला। चर्च में 3 साल में एक बार ऐसा आयोजन और प्रार्थना होती है।

मैं मंत्री जी का खास हूं, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकतेः बाइक दिलाने के नाम पर आदिवासी युवकों से की ठगी, FIR दर्ज हुआ तो दिखाया धौंस, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus