IPL 2024: आईपीएल 2024 में केकेआर के स्टार ओपनर फिल साल्ट का बल्ला खूब चल रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जानिए...

IPL 2024: इन दिनों आईपीएल 2024 का रोमांच है. इस लीग में कुछ विदेशी खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं. इनमें इंग्लैंड के फिल साल्ट का नाम भी शामिल है. इस सीजन फिल सॉल्ट केकेआर का हिस्सा हैं और तूफानी बैटिंग से विरोधी टीमों की नींद उड़ा रखी है. पिछले मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 गेंदों पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 7 चौके शामिल थे. इस पारी के दम पर सॉल्ट ने ईडन गार्डन में इतिहास रचा और सौरव गांगुली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

 फिल साल्ट अब IPL के एक सीजन में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सौरव गांगुली को पछाड़ा, जिन्होंने इस मैदान पर साल 2010 के आईपीएल सीजन की दस पारियों में 331 रन बनाए थे. अब सॉफ्ट 6 पारियों में 344 रनों के साथ उनसे आगे निकल गए हैं.

IPL के एक सीजन में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

  • फिल साल्ट – 344 रन (6 पारियां, आईपीएल 2024)*
  • सौरव गांगुली – 331 रन (7 पारियां, आईपीएल 2010)
  • आंद्रे रसेल – 311 रन (7 पारियां, आईपीएल 2019)
  • क्रिस लिन – 303 रन (9 पारियां, आईपीएल 2018)

IPL 2024 में फिल साल्ट का प्रदर्शन

फिल साल्ट ने 9 मैचों की 9 पारियों में 49.00 की औसत और 180 के स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं. वो इस सीजन केकेआर के लिए बढ़िया शुरुआत दे रहे हैं. इस सीजन 9 मैचों में उनके नाम 44 चौके और 22 छक्के हैं. सॉल्ट को आईपीएल ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. जब केकेआर के ओपनर जेसन रॉय ने अपना नाम वापस लिया तो इस खिलाड़ी को टीम ने बतौर रिप्लेसमेंट अपने साथ जोड़ा था.

कौन हैं फिल साल्ट

फिल साल्ट दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वो टी20 में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. पहले गेंद से यह खिलाड़ी चौके-छक्के लगाता है. इंग्लैंड के लिए उन्होंने 21 टी20 मैचों में 165.97 के स्ट्राइक रेट और 35.5 की औसत से 639 रन बनाए हैं.