T20 WC 2024: साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम को पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है.

T20 WC 2024: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 शुरू होना है. इस बार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. 1 मई तक सभी क्रिकेट बोर्ड को अपनी-अपनी टीम का ऐलान करना है. इस बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 खिलाड़ी घोषित कर दिए हैं. टीम की कमान एडिन मार्क्रम को सौंपी गई है. टीम में तेज गेंदबाज एनरिक नार्खिया की लंबे समय बाद वापसी हुई है. वहीं 2 नए खिलाड़ियों को सीधे विश्व कप स्क्वाड में शामिल किया गया है. इस फैसले से फैंस हैरान हैं.

इन दिग्गजों को मौका नहीं (T20 WC 2024:)

दक्षिण अफ्रीका के लिए पिछला विश्व कप खेलने वाले 3 दिग्गजों को जगह नहीं मिली है. इसमें पूर्व कप्तान तेम्बा बावुमा, रिले रोसौब और वेन पार्नेल शामिल हैं. विश्व कप में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की 9 महीने बाद 2024 टी20 वर्ल्ड कप में वापसी हुई है. वे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.

2 नए खिलाड़ियों को मौका

साउथ अफ्रीका ने विश्व कप टीम में 2 नए खिलाड़ियों को जगह दी है. इसमें रयान रिकेल्टन और ओटनील बार्टमैन का नाम शामिल है. इन दोनों ही प्लेयर्स ने SA20 में कमाल किया था. रिकेल्टन ने एसए20 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जबकि बार्टमैन ने सबसे ज्यादा शिकार किए थे.

2 बार सेमीफाइनल में पहुंची है अफ्रीकी टीम (T20 WC 2024:)

टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2007 में हुआ था, तब लेकर अब तक 8 बार यह टूर्नामेंट हुआ है, जिसमें साउथ अफ्रीका के नाम एक भी खिताब नहीं है. टीम ने 2 बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. टीम ने इस टूर्नामेंट में 40 मैच खेले, जिनमें 24 में जीत मिली, जबकि 15 में हार झेलनी पड़ी. अफ्रीकी टीम ने साल 2009 और 2014 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.

दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप टीम इस प्रकार है

 एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ट कोएट्जे, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरी क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्किए, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.

रिजर्व खिलाड़ी: नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी