राजनांदगांव। बंदरों के आतंक के परेशान ग्रामीणों ने उन्हें भगाने के लिए शिकारियों के संपर्क किया. शिकारियों ने बंदरों को भगाने की बजाए एयर गन से शूट कर पांच बंदरों की जान ले ली. शिकारियों की इस हरकत से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग में शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम शिकायतों की तलाश में जुटी है.

मामला शहर से 10 किमी दूर ग्राम बखत रेगकठेरा की है, जहां शिकारियों ने रविवार को एयर गन से शूट कर पांच बंदरों मारकर बोरियों में भरकर ले गए. इसके बाद सोमवार शाम को फिर शिकारी पहुंचे तो कुछ ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जताते हुए पुलिस और वन विभाग से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस व वन विभाग की टीम गांव पहुंचकर जांच में जुट गई.

ग्राम प्रमुख के साथ शिकायतकर्ताओं के बयान के अनुसार, रेगाकठेरा ग्राम समिति द्वारा गांव में उत्पात मचा रहे बंदरों को भगाने के लिए तीन शिकारियों को पास के ही गांव सलटेकरी से बुलाया गया था. इसके लिए एक-एक घर से सौ-सौ रुपए इकट्ठा कर आठ हजार रुपए शिकारियों को दिए थे. लेकिन इन शिकारियों ने बंदरों को भगाने की बजाए एयर गन से पांच बंदलों को मार डाला, वहीं दो बंदर गंभीर रुप से घायल हैं, इनमें से एक तो अभी भी गांव के ही पीपल पेड़ पर बैठा है, और खौफ की वजह से नीचे नहीं उतर रहा.

बंदरों को मारे जाने की खबर के बाद गांव के कुछ जागरुक युवा ने सोमवार को इसकी शिकायत पुलिस व वन विभाग से की. वन विभाग अधिकारी रतन लाल जैन ने बताया कि मामले की जांच जारी है. हमारी टीम में कुछ ग्रामीणों और शिकायतकर्ताओं का बयान भी लिया है. बंदरों को मारने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. टीम पतासाजी में लगी है.