संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगलों में इन दिनों चीतल का शिकार बदस्तूर जारी है. यहां अब सोनकुत्तों का खतरा बढ़ गया है. जानकारी के अनुसार जंगल मे भारी तादात में झुंड में सोनकुत्ते कई जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं. एटीआर के छपरवा रेंज में 5 सोनकुत्तों ने नोच-नोच कर एक चीतल को मार डाला.

मिली जानकारी के अनुसार झुंड बनाकर सोनकुत्तों द्वारा आए दिन जंगलों में चीतल का शिकार किया जा रहा है, जिसका वीडियो इस बार एटीआर के पैदल गार्ड ने बनाया है. हालांकि इस घटना के बाद से वनांचल से लगे गांव में भी दहशत का माहौल है.

इस मामले को लेकर एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने जारी वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब तीन दिन पहले छपरवा रेंज के जंगल में सोनकुत्तों के झुंड ने चीतल का शिकार किया है, जिसका वीडियो पैदल गार्ड ने बनाया है.