आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मां को प्रेमी के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख पुत्र ने पिता के साथ मिलकर प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं तीन दिन बाद हत्या का रहस्य सामने आने के बाद क्षेत्र के लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। इधर पुलिस ने नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि महिला का पति अभी फरार भी बताया जा रहा है।
थाना बैकुंठपुर अंतर्गत 24 जनवरी की रात प्रेमी घर से खेत में लगी मोटर को बंद करने जाने की बात बोलकर निकला था। इसके बाद से ही वह लापता हो गया। शनिवार की सुबह गांव के बाहर नहर में उसका शव बरामद हुआ। जिसकी हत्या कर उसे पानी में फेंका गया था। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जाम लगा कर जमकर हंगामा किया।
स्थानीय लोगों से की बारीकी से पूछताछ
इधर आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने टीम गठित की। जिसने स्थानीय लोगों से बारीकी से पूछताछ की, जिसमें युवक का एक महिला के साथ अवैध संबंध होने की जानकारी सामने आई। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब महिला के घर वालों को पकड़ा तो इस अंधी हत्या का खौफनाक सच सामने आ गया।
भूमाफियाओं के ठिकानों पर ED की बड़ी कार्रवाई: टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेज किए जब्त, मचा हड़कंप
कहानी का खौफनाक सच
युवक का महिला के साथ प्रेम प्रसंग था और अक्सर रात में वह महीला के घर जाता था। घटना वाले दिन भी वो महिला के घर गया था। तभी परिजनों ने उसे महिला के साथ पकड़ लिया था। जिस पर उसकी जमकर पिटाई की और बाद में शव को नहर में लाकर फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुशील साहू , करुणा देवी साहू , राजेन्द्र साहू , पवन साहू सहित एक नाबालिग को पकड़ा है। वहीं मुख्य आरोपी पति अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक