राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में हो रही कैबिनेट बैठक (Mohan Yadav Cabinet) खत्म हो गई है. सुबह 11 बजे वंदेमातरम गान के साथ यह बैठक शुरू हुई. बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली.

रीवा अस्पताल सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में कन्वर्ट होगा. साथ ही कैबिनेट में स्टार्टअप को सौगात दी गई. राष्ट्रीय स्पर्धा और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने पर सहयोग दिया जाएगा. राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए 50 हजार की क्षतिपूर्ति की सहायता, अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए डेढ़ लाख की क्षतिपूर्ति जो पूरे कार्यकाल में अधिकतम दो बार सहायता मिलेगी.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक (Mohan Cabinet) से पहले अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्वती-काली सिंध- चंबल लिंक परियोजना के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही मध्य प्रदेश को 10405 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया. कैबिनेट के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर अभिवादन किया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H