पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. इस बार के पंचायत चुनाव में कई चौंकाने वाले परिणाम आए. नेतागिरी का चोला ओढ़कर समस्या निराकरण का स्वांग हो या फिर जनसेवा का दिखावा, इस बार ऐसे वैसो की नहीं चली. जिनकी सेवा से लोग परिचित थे उन्हें हर हाल में जनता जनार्दन ने दिल खोलकर आशीर्वाद भी दे दिया. देवभोग के घूमरगुड़ा जनपद क्षेत्र से देवेंद्र ठाकुर जनपद सदस्य चुने गए तो उनकी पत्नी रजनी ठाकुर को मतदाताओं ने सरपंच चुन लिया. पति-पत्नी का एक रोचक किस्सा मैनपुर में भी सामने आया. मूडागांव पंचायत से जनता ने हलमंत ध्रुवा को सरपंच चुन लिया तो उनकी पत्नी दाबरीगुड़ा से सरपंच बनी है.

कांग्रेस के इन नेताओं की हुई हार

जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ-साथ छुरा जनपद उपाध्यक्ष रहे गौरव मिश्रा जनपद सदस्य का चुनाव हारे. कांग्रेस के सत्ता में सुर्खियों में रहे गरियाबंद बीसीसी अध्यक्ष हाफिज खान अपने गृह ग्राम मालगांव से पंच और जनपद सदस्य चुनाव हार गए. अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ललिता यादव जनपद सदस्य चुनाव हार गईं. जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रहे अमलीपदर के सेवन पुजारी की पत्नी भी चुनाव हार गई. सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बलदेव ठाकुर ग्राम पंचायत मैनपुर खुर्द से पंच का चुनाव हारना पड़ गया. यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे जिला पंचायत सदस्य चुनाव हार गए. योगेश साहू जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस राजिम विधानसभा अध्यक्ष जिला पंचायत का चुनाव हार गए. पुष्पा साहू जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष जनपद सदस्य का चुनाव हार गई.

भाजपा के इन नेताओं को जनता ने दिया झटका

पारस ठाकुर (पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष) जनपद सदस्य का चुनाव हारे. दो बार के उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद रहे प्रवीण यादव भी पत्नी को नहीं जीता सके. पांच बार की सरपंच रही हेमादी बाई मांझी को भी हार का सामना करना पड़ा.
जिला पंचायत सभापति रहे भाजपा नेता फिरतु राम कंवर जनपद का चुनाव हार गए।जिला पंचायत सदस्य रही केशरी ध्रुव जनपद सदस्य का चुनाव नहीं जीत सके. भाजपा की धनमती यादव को भी हार का सामना करना पड़ा. मैनपुर जनपद अध्यक्ष रही नूरमति मांझी जनपद सदस्य का चुनाव हार गई. इसी तरह छुरा जनपद अध्यक्ष रही तोकेश्वरी मांझी भी सदस्य का चुनाव हार गई. कांदा डोंगर मंडल अध्यक्ष नवीन मांझी और देवभोग मंडल अध्यक्ष जगमोहन पटेल के अलावा दीपक सिंघल को भी पंचायत चुनाव में जनता ने नकार दिया. ग्राम पंचायत उरमाल से डमरूधर पुजारी (पूर्व विधायक) का भाई सरपंच चुनाव हार गए. भाजपा के बड़े नेता में शुमार नाम देशबंधु नायक,चंद्रशेखर साहू,मधुबाला रात्रे भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव दूसरी बार नहीं जीत पाए.

सामाजिक नेताओं को भी हार का मुंह देखना पड़ा

सामाजिक हित में लड़ाई लड़ने वाले भाटीगढ़ राज अमात्य गोड के अध्यक्ष गुजरात कमलेश की पत्नी मोहदा पंचायत की चुनाव हार गई. इसी समाज के संरक्षक कन्हैया ठाकुर जंगल धवलपुर पंचायत से चुनाव हारे. धनसिंह मरकाम (देवभोग आदिवासी समाज का बड़ा चेहरा था,) जिला पंचायत का चुनाव हार गया. आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष उमेदी कोर्राम जनपद का चुनाव हारे (गरियाबंद ब्लॉक से), सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष नीलकंठ ठाकुर (छुरा ब्लॉक से) चुनाव हारे.