इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में विषैली चने की भाजी और कुदवा की रोटी खाना पति-पत्नी के साथ पालतू कुत्ते को भारी पड़ गया। उल्टी, दस्त और चक्कर की शिकायत के बाद पति-पत्नी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, ककरहटी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बनगांव निवासी कालका प्रसाद लुनिया और उसकी पत्नी सखी बाई ने चने की भाजी और कुदवा की रोटी खाई और अपने पालतू कुत्ते को भी दिया। जिसके बाद उन्हें उल्टी, दस्त के साथ चक्कर आने लगा। उनका पालतू कुत्ता भी बेहोश हो गया और अजीबो गरीब हरकते करने लगा। 

हालांकि, जानकारी लगने के बाद परिजन पति-पत्नी को गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल दोनों का उपचार जिला  अस्पताल में जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m