कानपुर. यूपी के कानपुर में सनिगवां इलाका बुधवार को अनोखी शादी का गवाह बना। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की धूमधाम से दूसरी शादी करा दी। इसकी वजह बड़ी थी जिसको जानने के लिए हर कोई बेताब दिखा। यह मामला चकेरी थाने के सनिगवां चौकी का है। जहां पत्नी के प्रेमी के बारे में जानने के बाद पति ने धूमधाम से दोनों की शादी करवाई। इस अनोखी शादी में भारी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।
कानपुर के सनिगवां गांव निवासी सुजीत उर्फ गोलू की शादी 19 फरवरी 2018 को श्याम नगर की शांति के साथ हुई थी शादी के 15 दिन बाद गोलू की बीवी मायके चली गई। गोलू जब भी उसे वापस ससुराल बुलाता शांति कोई न कोई बहाना बना देती। शांति इसी महीने गोलू के पास रहने के लिए आई थी। वह फोन पर अक्सर किसी शख्स से बात करती थी जो उसके पति के लिए तो अनजान था पर शांति के लिए वह जान से प्यार था गोलू के मन में कई बार ऐसा ख्याल आया कि वह हिंसा रूप अख्तियार करते हुए दोनों को खत्म कर दे लेकिन असलियत में उसने ऐसा नहीं किया। बीवी को बेवफा मानते हुए गोलू ने मोहल्ले के कुछ लोगों से सलाह मांगी।
बुधवार 30 मई को सुजीत उर्फ गोलू ने अपनी बीवी शांति और उसके प्रेमी रवि यादव की धूमधाम से शादी करा दी। इस शादी की खासबात यह थी कि पत्नी की शादी में सुजीत ने अपनी तरफ से किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी। शादी को यादगार बनाने के लिए गोलू ने हर वो इंतजाम किया जो कि आमतौर पर हर लड़की शादी में होता है। पत्नी की इस शादी के किस्से का गवाह बनने के लिए गांव के ही नही आसपास के इलाके के लोग भी शामिल हुए। शादी में ढोल-नंगाड़े की धुन पर थिरकते लोगों को देखते ही बन रहा था। पत्नी को विदा करते हुए पति की आंखों में एक अजीब तरह की खुशी और गम का संगम देखने को मिल रहा था।
लखनऊ के गोसाईंगंज निवासी रवि यादव और कानपुर की शांति की प्रेम कहानी आज से तीन साल पहले एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई थी। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे की मोहब्बत में इस कदर डूबे की बात प्यार से शादी तक जा पहुंची। लेकिन दोनों की किस्मत को कुछ और मंजूर था। साल 2018 के फरवरी महीने में शांति की शादी कानपुर के ही सनिगवां निवासी गोलू उर्फ सुरजीत से हो गई। शादी वाले दिन ही शांति ने अपने घरवालों से कहा था कि वह रवि से प्यार करती है और उसी से शादी करेगी, सुजीत से शादी करके वह खुश नहीं रह पाएगी। लेकिन घरवालों ने उसकी एक न मानी और जबरन शांति की शादी सुरजीत से करा दी। शादी के बाद लवर शांति-रवि का रिश्ता और गहरा होता गया दोनों की सच्ची मोहब्बत के सामने समाज की बंदिशों ने भी घुटने टेक दिए। केवल रवि और शांति के घरवाले ही नहीं बल्कि सुरजीत के परिवार वाले भी शांति के पक्ष में होकर उसकी बात सुनी। शांति से बातचीत के बाद उसकी दिल की इच्छा पूछी और रवि के साथ उसकी शादी करा दी।
इस शादी को सफल बनाने में सबसे अहम रोल शांति के पति सुजीत का रहा। शांति के सामने समाज की बंदिशे भी थीं तो पत्नी प्रेम भी। लेकिन सुजीत का काम सबसे काबिले तारीफ था। गोलू, शांति और रवि तीनों के परिवारवाले इस शादी का गवाह बने और खुश थे। लेकिन कहीं न कहीं गोलू के घरवालों की बातों में वो बात सामने आ ही गई जिससे उनका दर्द छलक उठा। गोलू के घरवालों का कहना था कि बचपन में ही गोलू की मां की मौत हो गई। घर में कोई महिला नहीं है सभी मर्द हैं। खुद खाना बनाते और खाते हैं। सभी ने ये सोचा था कि शांति घर पर खाना बनाकर सभी का ख्याल रखेगी लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ खुशी-खुशी विदा हो गई।
हनुमान मंदिर में कराई शादी और पुलिस चौकी के सामने पहनाया मंगलसूत्र : सुजीत उर्फ गोलू ने अपनी पत्नी शांति की शादी सनिगवां के हनुमान मंदिर में कराई। इससे पहले सनिगवां चौकी के बाहर रवि ने पुलिसवालों के सामने शांति को मंगलसूत्र पहनाया था।