मुरादाबाद. आज संयुक्त परिवार धीरे-धीरे बिखरता चला जा रहा है. लोग अब एकांकी परिवार में रहना पसंद कर रहे हैं. आजकल की कई महिलाएं अपने सास-ससुर के साथ भी नहीं रहना चाहती. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक युवक को अपनी मां और बहन के मोबाइल नंबर को ब्लॉक करना पड़ा. तब जाकर उसकी पत्नी साथ रहने को तैयार हुई.

मुरादाबाद में नारी उत्थान केंद्र में काउंसिलिंग के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ है. इसके बाद महिला अपने पति के साथ चली गई. मझोला के करूला निवासी महिला ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें उसने बताया कि आठ साल पहले उसकी शादी फर्म में काम करने वाले युवक के साथ हुई थी. पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते हैं. पति अपनी बहन और मां के उकसाने पर उसके साथ मारपीट करता है. घर के खर्च के लिए रुपए मांगती हूं तो पति घर छोड़कर अपनी बहन के घर चला जाता है.

इसे भी पढ़ें – ‘मुझे मेरी पत्नी से बचाओ साहब, महंगे गिफ्ट न देने पर बीवी करती है टॉर्चर…’, थाने पहुंचे पति ने लगाई गुहार

महिला ने मांग की थी कि अगर पति अपने व्यवहार में बदलाव नहीं करेगा तो वह उसे तलाक दे दे. महिला के प्रार्थना पत्र को नारी उत्थान केंद्र भेज दिया गया था. यहां दोनों पक्षों की काउंसिलिंग की गई. जिसमें महिला ने कहा कि हमारे घर में झगड़े की वजह पति की बहन और मां हैं. अगर पति अपनी मां और बहन से वास्ता रखेगा तो वह उसके साथ नहीं रहेगी. पति ने कहा कि वह अपनी मां और बहन से वास्ता नहीं रखेगा. तब महिला ने अपने पति से कहा कि वह अपनी मां और बहन का मोबाइल नंबर ब्लॉक करें. इस पर पति ने दोनों के नंबर ब्लॉक कर दिए. इसके बाद महिला पति के साथ रहने को तैयार हो गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक