सदफ हमीद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है. महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सीएम से मदद की मांग की है. वीडियो  में महिला यह कहती नजर आ रही है कि उसका पति उसे बेहरहमी से मारता-पीटता है. वहीं मामले की शिकायत करने पर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

मामला शहर के शाहजहांनाबाद का है. यहांं महिला पति की प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी पर कोई कार्रवाई न होने पर महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मदद की गुहार लगाई है.  महिला ने वीडियो में सीएम शिवराज सिंह के मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उसका पति पिछले कई सालों से लगातार मारता-पीटता आ रहा है. कभी तलवार से हमला करता है, तो कभी बंदूक और बेल्ट से मारता है. जिसकी कुछ फोटो भी वायरल हैं. फोटो में महिला के शरीर पर मारपीट के गंभीर निशान दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें ः पूर्व सीएम के विंध्य दौरे पर बीजेपी का कटाक्ष, कहा- कमलनाथ का यह दिखावा है या फिर अपराधबोध

महिला ने बताया कि पति पर विधायक नेताओं के संरक्षण होने के कारण पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है. साथ ही महिला ने कहा कि पति मारते-पीटते वक्त यह कहता है कि पुलिस उसके पैर की जूती है और वह उसे अपने जेब में लेकर चलता है. वहीं महिला ने शाहजहांनाबाद पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. इस दौरान महिला ने कहा कि उसकी कोई मदद नहीं कर रहा है.

इसे भी पढ़ें ः एमपी में कोरोना आ रहा नियंत्रण में लेकिन बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

महिला ने वीडियो वायरल कर अपनी जान की सीएम शिवराज सिंह गुहार लगाई है. कहा कि पति को गिरफ्तार कर उसकी और उसके बच्चों की जान बचाएं, अन्यथा वह उसे कभी जान से मार सकता है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें