बालकृष्ण अग्रवाल,पेंड्रा. पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला तो आए दिन सामने आते रहते है. लेकिन ताजा मामला पेंड्रा से निकलकर सामने आया है, जहां पति ने सारी हदें पार करते हुए अपनी पत्नी के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग के हवाले कर दिया. घायल पत्नी किसी तरह जान बचाकर मायके भाग गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले में आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्जकर जांच में जुट गई है.

दरअसल पूरा मामला पेंड्रा थाना इलाके के देवरीखुर्द गांव का है. जहां पति ईश्वर सिंह पेशे से किसान है. जब वह खेत से काम कर वापस घर आया तो उसे भूख लगी. पति द्वारा खाना मांगने पर पत्नी दयावती ने घर की साफ-सफाई के दौरान काम में देरी होने से खाना अभी तक नहीं बना होना बताया. जिससे आरोपी पति पत्नी के साथ विवाद करते हुए मारपीट करने लगा. जब इतने में भी मन नहीं भरा तो वह मिट्टी तेल डालकर पत्नी को आग के हवाले कर दिया. आनन-फानन में पत्नी ने किसी तरह पानी से आग को बुझाया और भागकर मायके आ पहुंची.

पीड़ित के परिजन उसकी ऐसी हालत देख तत्काल उसे गांव के नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां उसे भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के लिए पेंड्रा अस्पताल में भर्ती करा दिया. उसके बाद वहां से उसे बिलासपुर सिम्स में रिफर कर दिया गया है.

पत्नी के अनुसार पति उसके साथ हमेशा मारपीट करता रहता है. घर में बच्चे रहते है तो बचा लेते थे. लेकिन वो बाहर पढ़ाई करने चले गए है. जिस वजह से पति ने इस घटना को अंजाम दिया है. पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है, बल्कि अब उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाना चाहती है.

पुलिस पीड़ित महिला के बयान के आधार पर आरोपी पति ईश्वर सिंह के खिलाफ 307 का अपराध दर्जकर लिया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है.