इंदौर। MP की बेटी से UP में हैवानियत करने का मामला सामने आया है। हैवानियत घर के बाहर नहीं अंदर के लोगों ने ही किया, जिसे वो अपना पति परमेश्वर और ससुर को पिता समान मानती थी। शादी के अपने ससुराल पहुंची महिला का पति ने सबसे पहले सुहागरात (First night of marriage) के दिन होटल ले जाकर ओरल सेक्स (oral sex) और अननैचुरल सेक्स (unnatural sex) किया। साथ ही बाथरूम में कैमरा लगाकर उसके न्यूड वीडियो (nude videos) भी बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मायके से 1 करोड़ रुपए लाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा।
महिला ने जब पति की हरकत ससुर को बताई तो बहू से ही अश्लील हरकत करने लगा। रात में बहू से कहता-आ तुझे प्रेग्नेंट कर दूं। चार साल तक सबकुछ सहने के बाद महिला ने इंदौर के लसूड़िया पुलिस थाने में कानपुर में रहने वाले पति और ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामला कानपुर पुलिस को सौंप दिया है।
पति करता रहा सेक्स टॉय का इस्तेमाल
महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताई कि 10 दिसंबर 2018 को उसकी शादी कानपुर निवासी युवक से हुई थी। पिता ने दहेज में लग्जरी कार, कई तोला सोना समेत अन्य सामान भी दिया था। शादी के बाद ससुराल पहुंची तो पति ने सुहागरात के लिए कानपुर की एक होटल में लेजाकर वहां मुझसे ओरल और अननैचुरल सेक्स किया। कई बार सेक्स टॉय का भी इस्तेमाल किया। मैं दर्ज से तड़पती रही लेकिन उसे दया नहीं आई। इतना ही नहीं पति ने बाथरूम में कैमरा लगाकर मेरे कई न्यूज वीडियो बना लिए। न्यूज वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मुझे मायके से 1 करोड़ रुपए दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा।
इसके बाद भी पति की हैवानियत जारी रही। पति संबंध के बनाने के दौरान अक्सर जबरदस्ती अननैचुरल और ओरल सेक्स करता था। लंबे समय तक पति की ऐसी हरकतें जारी रहीं। ये बात ससुर को बताई तो बेटे को समझाने की जगह मुझपर ही गलत नियत रखने लगा। कई बार मेरे साथ अश्लील हरकत की। इतना ही नहीं रात में कहता- मेरे रूप में जा जाओ, आ तुझे प्रेग्नेंट कर दूं।
सांसद शंकर लालवानी बन सकते हैं पीएम! पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला
पति समेत 5 लोगों पर FIR
परेशान होकर वह इंदौर अपने मायके आई और परिवार को आपबीती बताई। जिसके बाद वकील से बात की और लसूड़िया पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया। महिला पुलिस ने पति, ससुर समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर मामला कानपुर पुलिस को सौंपा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक