दुर्ग। जिले में एक भीषण सड़क हादसे में पति की मौत हो गई. वहीं -पत्नी की हालत नाजुक है. पत्नी के दोनों पैर टूट गए हैं. दोनों में ट्रक का टायर चढ़ गया. इस दौरान छावनी चौक में लोगों का असंवेदना और अमानवीय चेहरा देखने को मिला. हादसे के बाद महिला इलाज के लिए गुहार लगाती रही, लोग VIDEO बनाते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की.

दरअसल, पति-पत्नी बाजार से लौट रहे थे, तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों बीच सड़क पर गिर पड़े. पति की मौके पर मौत हो गई, लेकिन पत्नी जिंदा है, वो इलाज के लिए लोगों से मदद मांग रही थी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की.

जब सड़क हादसे में घायल पत्नी दर्द से तड़प रही थी, तब सब VIDEO बनाने में मशगूल थे. इलाज के लिए मदद मांग रही थी, जबकि सामने पति की लाश पड़ी हुई थी. वो भी क्षत-विक्षत अवस्था में लाश, फिर भी किसी का दिल नहीं पसीजा.

थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंची और अस्पताल भेजा. महिला गंभीर है. जामुल पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड निवासी दिवाकर सहारे 52 वर्ष और पत्नी पंचशिला 47 वर्ष अपनी एक्टिवा में सवार होकर पावर हाउस मार्केट गए थे.

कल देर शाम खरीदारी कर घर लौटते समय छावनी चौक के पास गणपति मोटर सर्विस सेंटर के पास ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्टिवा सवार दम्पति को पीछे से ठोकर मार दी.

दोनों पति-पत्नी सड़क के बीच गिर पड़े. घटना में पति दिवाकर सहारे की मौके पर मौत हो गई. पत्नी पंचशिला गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.