शरद पाठक, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में एक पति ने अपनी 7 महीने की गर्भवती पत्नी की सिर पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी. पति ने एक नहीं बल्कि दो मर्डर किया है. अपनी पत्नी और पेट में पल रहे बच्चे का भी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सौसर थाने क्षेत्र के बेरडी गांव का है.
एएसपी संजीव कुमार उईके के मुताबिक सौंसर थाना क्षेत्र के बेरडी में एक गर्भवती महिला की उसी के पति ने बेरहमी से हत्या कर दी. महिला का शव घर में मिला था. सात माह की गर्भवती महिला के सिर और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस जांच में सामने आया कि शनिवार को पारिवारिक विवाद के चलते पति ने ईंट से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी.
एसपी संजीव उइके ने बताया कि महिला की पहले कहीं और शादी हुई थी. तलाक के बाद उसने दूसरी शादी कर ली. जो आपस में पहले से रिश्तेदार भी थे. सात माह की गर्भवती रेणुका पिछले 6 माह से एक ही घर में पति से अलग रह रही थी. शनिवार को शाम से ही दोनों में विवाद चल रहा था.
BREAKING NEWS: भ्रष्टाचारी महिला CMO के खिलाफ FIR दर्ज, अध्यक्ष और पार्षदों ने की थी शिकायत
पति किशोर ने गुस्से में आकर चूल्हे की ईंट से रेणुका पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. रविवार को पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद पति किशोर के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक