तरनतारन। पंजाब के तरनतारन के गांव माड़ीमेघा में मामूली विवाद में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति ने पहले अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी को गोली मार दी, फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान जैमल सिंह और हरजीत कौर के रूप में हुई है. थाना भिखीविंड पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल झगड़े की वजह का पता नहीं चला है. भिखीविंड के डीएसपी लखबीर सिंह ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है.

पंजाब कांग्रेस में कलह जारी, बैठक बीच में छोड़कर निकले सिद्धू, नाराज चन्नी को हरीश चौधरी ने मनाया

 

बताया जा रहा है कि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व सरपंच बब्बू पहलवान के भाई जैमल सिंह का सुबह किसी बात को लेकर पत्नी हरजीत कौर से झगड़ा हो गया. गुस्साए जैमल सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर हरजीत को गोली मार दी. खून से लथपथ हरजीत को देख जैमल ने उसी रिवाल्वर से खुद को भी गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार वाले कमरे में पहुंचे, तो दोनों खून से लथपथ थे. परिजनों ने तुरंत दोनों को भिखीविंड के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया. हरजीत की गंभीर हालत को देख उसे तुरंत बड़े अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान जैमल ने पहले दम तोड़ दिया. इसके कुछ देर बाद उसकी पत्नी हरजीत कौर का भी निधन हो गया.