Purnia News: पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र में कल रविवार (26 जनवरी) को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. संथाल टोला में घटी इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट में मृतक की पत्नी के सामने ही उसके पति को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

मृतक की पहचान कुशहा वार्ड नं 2 निवासी भूचाय हेंब्रम (56) पुत्र जेते हेंब्रम के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति कुशहा काली मंदिर निवासी रिबन उर्फ तल्लू हेंब्रम पुत्र मुंशी हेंब्रम के रूप में हुई है. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव ने बताया कि, संथाल समाज के लोगों के बंदना पर्व का पांचवां दिन चल रहा था. बंदना पर्व मनाने को लेकर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि इन लोगों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से वार कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति का सिर बुरी तरह जख्मी हो गया.

पत्नी के सामने पति की हत्या

घटना की सूचना पर सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ सुबोध कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. एसडीपीओ ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी जुटाई. गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए पूर्णिया भेजा.

घटना के संबंध में एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि, घटना के बारे में जांच किया जा रहा है. मृतक की पत्नी अभी कुछ भी बताने की हालत में नहीं है. मृतक की पत्नी आई विटनेस है. मृतक के रूम में ही उसकी पत्नी के सामने यह घटना हुई है.

एक ही हथियार से एक-दूसरे पर हमला

घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक जांच टीम ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार (दबिया) को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि एक ही दबिया से दोनों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी रिबन उर्फ तल्लू हेंब्रम को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया है. घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है. मृतक की पत्नी के समक्ष उसी के रूम में घटना घटित हुई है. जांच के बाद ही घटना का खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें- रेस्टोरेंट की आड़ में मालकिन चला रही थी सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में कई लड़के और लड़किया गिरफ्तार