न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर को राजेन्द्रग्राम के जोगी नाला में 26 जनवरी को कंकाल मिला था। पुलिस ने शुक्रवार को मामले का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही था, जिसने गला दबाकर उसकी हत्या की थी। वारदात के बाद उसे जलाकर शव दफना दिया था। 

एसपी मोती उर रहमान ने बताया कि आरोपी रामकुमार उर्फ राजकुमार चंद्रवंशी अपनी पत्नी राजेश नंदिनी उर्फ सुरसा की हत्या कर दूसरी शादी करना चाहता था। शादी के कई साल बाद भी संतान न होने की वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। जब पति ने दूसरी शादी की बात की, तो पत्नी ने इसका कड़ा विरोध किया। इसी विवाद के चलते आरोपी ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया। 

वारदात वाले दिन आरोपी अपनी पत्नी को उसके मायके से घर ला रहा था। रास्ते में बरबसपुर के जोगी नाला के पास फिर से विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए उसने शव को जलाया और नाले के पास गड्ढे में दबा दिया। 26 जनवरी को जब ग्रामीणों ने वहां हड्डियां, जले हुए कपड़े और बाल देखे, तब मामले का खुलासा हुआ।

 शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हत्या बताई गई। जांच के दौरान मृतका के मायके वालों ने जबड़े के दांतों और अधजले कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की। परिजन ने पति पर शक जताया, जिसके बाद 29 जनवरी को पुलिस ने राजेन्द्रग्राम से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती बरतने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मृतिका का मोबाइल फोन, आधार कार्ड और रेलवे टिकट बरामद कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m