कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में पति ने पत्नी को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर जांच पड़ताल कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी स्थित लाल साहब की बगिया में पति किशन राजावत ने पत्नी सीमा की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलत ही पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। घटना के वक्त मौजूद बेटी खुशी ने पुलिस को बताया की पिता सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड का काम करते है। जिस मकान में रहते है उसे बेचना चाहते थे। इसी को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था। आज सुबह भी जब पिता ने मकान बेचने की बात कहीं तो दोनों में विवाद हुआ। पिता गुस्से में शराब पीने गए तो मां ने मना किया, जिससे गुस्साए पिता ने अपनी लाइसेंस बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल कर आरोपी पति किशन की तलाश शरू कर दी हैं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m