सुशील खरे, रतलाम। रतलाम जिले के तारागढ़ गांव में एक 30 वर्षीय महिला को तालिबानी सजा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति ने 7 लोगों के साथ मिलकर पत्नी को रस्सी से पेड़ में बांधकर लात-घूंसों और डंडे से पिटाई की। जब आरोपियों का इतने में मन नहीं भरा तो कुल्हाड़ी से भी वार किया।
दरअसल, तारागढ़ निवासी थानू लाल की पत्नी कुछ समय पूर्व अपने प्रेमी के साथ गांव से भाग गई थी। जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा भी किया गया था। लेकिन उसने पति के साथ रहने से मना कर प्रेमी के साथ रहने के लिए चली गई थी। पति और गांव वालों की काफी समझाईश के बाद भी वह नहीं लौटी। जिसके चलते पति व परिवार वाले भी गांव को छोड़कर दूसरी जगह चले गए। लेकिन कुछ दिन पूर्व पति के खाली मकान का ताला तोड़ महिला आकर रहने लगी, जिस पर गांव वाले नाराज हो गए और पति को सूचना देकर बुलाया। जिसके बाद महिला के पति ने अपने 7 अन्य साथियों के साथ मिलकर पत्नी को बंधक बनाया और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की।
MP में बन सकती है ब्लैक आउट की स्थिति: बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
महिला के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही एसडीओपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और महिला को छुड़ाया। पीड़ित महिला को आलोट के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इधर, आलोट पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ धारा 326, 342, 294, 506 और 34 के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक