शब्बीर अहमद, भोपाल। बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने फिर सककार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भोपाल में मध्य प्रदेश बिजली आउट सोर्स कर्मचारी संगठन ने संयुक्त सम्मेलन कर सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है।

‘लाल आतंक’ पर प्रहार: हॉक फोर्स के जवानों ने 12 लाख इनामी नक्सली को किया ढेर, कान्हा भोरम देव कमेटी के सक्रीय नक्सली कबीर का था गार्ड

दरअसल, कर्मचारियों की मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से कर्मचारी संगठन लगातार सरकार से मांग कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी बिजली आउटसोर्स संविदा तकनीकी कर्मियों की सुनवाई नहीं हुई है, जबकि इससे पहले भी भरोसा दिलाया गया था कि संविदा कर्मचारियों की सुनवाई की जाएगी, लेकिन इसके बाद भी आउट सोर्स संविदा तकनीकी कर्मचारियों के बारे में कोई फैसला बिजली विभाग ने नहीं लिया है। यही वजह है कि आगामी दिनों में प्रदेशभर में मध्य प्रदेश बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल हो सकती है।

MP के आफताब ने युवती को दी 36 टुकड़े करने की धमकी: आरोपी ने पहले राहुल बनकर की दोस्ती, फिर आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव का कहना है कि इस सम्मेलन के जरिए आंदोलन की रणनीति बनाकर कर्मचारी संयुक्त ताकत दिखाएंगे। जिससे मध्य प्रदेश सरकार आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों को लेकर अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश सरकार निर्णय ले। 5 जनवरी तक अगर कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुई तो 6 जनवरी से बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मचारी संविदा कर्मचारी और रेगुलर कर्मचारी भी हड़ताल पर जाएंगे।

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने खून से लिखा पत्र: पीएम मोदी और सीएम शिवराज को भेजा, 20 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने दी चेतावनी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus