रायपुर। इच्छामृत्यु की मांग को लेकर धमतरी की रसूखदार फैमिली से जुड़ी सविता खंडेलवाल आज अपने 8 साल के बेटे के साथ न्याय की गुहार लगाकर महिला आय़ोग के दहलीज पर पहुंची. सविता खंडेलवाल का कहना है कि पति अखिलेश खंडेलवाल ने उस पर पुलिस अफसरों के साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाकर घर से बाहर निकाल दिया. सविता का कहना है कि उसके पति ने आईजी हिमांशु गुप्ता के साथ अवैध संबंध रखने की तोहमत लगाकर घर और संपत्ति से बाहर का रास्ता दिखा दिया. सविता की दलील है कि उसका पति अपने दौलत और रूतबे का इस्तेमाल कर उसे प्रताड़ित कर रहा है.
महिला आय़ोग में शिकायत दर्ज कराने पहुंची सविता धरने पर बैठ गई है. लल्लूराम डाॅट काॅम से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उसका पति अखिलेश खंडेलवाल के रसूख की वजह से उसे कहीं भी न्याय नहीं मिल पा रहा है. सविता का कहना है कि वह खुद भी सक्षम रही है. बुटिक समेत कई दूसरे काम कर चुकी है. लेकिन अब उसके पास कुछ भी नहीं है. पति द्वारा घर और संपत्ति से बेदखल किए जाने के बाद अपने बेटे के साथ वह सड़कों पर जीने को मजबूर हो गई है. सविता का कहना है कि कोर्ट ने घर के लिए उसे स्टे भी दिया है, बावजूद इसके पुलिस से मिलीभगत कर उसके पति ने मकान को अपने कब्जे में ले रखा है. उनका यह भी कहना है कि कलेक्टर से लेकर एसपी तक कई दौर की शिकायत के बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
मामला कोर्ट में, आयोग दखल नहीं दे सकता- महिला आयोग
इधर महिला आयोग के सामने धरने पर बैठी सविता खंडेलवाल के मामले में राज्य महिला आय़ोग असमंजस की स्थिति में है. आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय का कहना है कि मामला चूंकि न्यायालय प्रक्रिया के अधीन है, लिहाजा आयोग प्रत्यक्ष तौर पर कुछ नहीं कर सकता, फिर भी कोशिश की जाएगी कि महिला के हित का ध्यान रखा जाए-
देखे वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xlme24fLXIM[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VogE1bQ7JiU[/embedyt]