मैनपुरी. एक युवक अपनी पत्नी की आदत से परेशान हो गया. वह थक-हारकर शिकायत के लिए थाने पहुंच गया. युवक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि पत्नी बहुत शराब पीती है. युवक ने पुलिस से कहा कि शराब छुड़ा दो या डेरे में फोर्स लगा दो. अब मैं अपनी बीवी से परेशान नहीं बल्कि डरा हुआ रहता हूं. नशे में वह कुछ भी कर सकती है. शराब का खर्च उठाना, मेरे बस के बाहर की बात हो गई है.
पूरा मामला मैनपुरी जिले के कुरावली क्षेत्र का है. एक डेरे का निवासी बंजारा समाज का युवक रविवार को थाना पहुंचा. उसने बताया कि पांच साल पहले उसका विवाह हुआ था. शादी के बाद शुरू में पत्नी ने बियर की मांग की तो पिलाता रहा. कुछ महीने बाद वह शराब मांगने लगी. बीवी के प्यार में शराब भी लाने लगा, लेकिन धीरे-धीरे वह नशेबाज बन गई. अब पूरी कमाई उसकी शराब में ही चली जाती है. राशन के लिए पैसे नहीं बचते हैं. शराब न लाने पर वह मारपीट करती है.
इसे भी पढ़ें – पत्नी से अननेचुरल Sex करना चाहता था पति, नहीं मानी तो गर्म प्रेस से जलाया प्राइवेट पार्ट, हालत गंभीर
पीड़ित युवक ने बताया कि मुहल्ले के लोग समझाने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देती है. नशे की हालत में कपड़े फाड़ कर फेंक देती है. नशे की हालत में कई बार उसके ऊपर डंडे और सरिया से हमला कर घायल कर चुकी है. परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट करती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक