विप्लव गुप्ता,बिलासपुर. एक महिला का शव उसके ही घर में संदिग्ध परिस्थिती में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला गौरेला थाना के सधवानी गांव का है, जहां देवराज पारा का रहने वाला तीरथ राम भार्या जब आज सुबह सोकर उठा और उसने अपनी पत्नी मनीषा को बार-बार उठाने की कोशिश की. लेकिन नहीं उठी. तो उसे यह अहसास हो गया कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. जिसके बाद तीरथ राम ने इस बात की जानकारी परिवार के दूसरे सदस्यों सहित गांव वालों को दी साथ ही घटना की सूचना गौरेला थाना पुलिस को भी दी गई.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जगह का मुआयना किया. जहां घटना स्थल और उसके आस पास पुलिस को खून के धब्बे मिले, जो की शव को घसीटने से बने थे. पुलिस को एक साड़ी और लाठी भी मिली है, जिसमें खून लगा हुआ है.
तीरथ राम के अनुसार रात को उसने और उसकी पत्नी मनीषा ने पड़ोस में जाकर शराब पी थी. उसके बाद वह अकेले घर लौट आया था और उसकी पत्नी वहीं रुक गई थी. जब वह आज सुबह उठा तो घर में पत्नी की लाश थी. जिसकी सूचना उसने तुरंत अपने परिवार वालों के साथ पुलिस को भी दी.
मृतक मनीषा की मां चमेली बाई का कहना है कि तीरथ राम की मनीषा दूसरी पत्नी थी. उन दोनों के बीच आये दिन शराब पीने के बाद विवाद होता था. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ जाता था कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती थी. इस बात की पुष्टि तीरथ राम की मां ने भी है.
पुलिस ने शुरूआती पड़ताल के बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लेगी. हालांकि घटना का कोई भी चश्मदीद अभी तक सामने नहीं आया है.