राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में HUT (हिज्ब-उत-तहरीर) से जुड़े आतंकियों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि HUT के संदिग्ध आतंकियों के निशाने पर बीजेपी के बड़े नेता थे. विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी. चुनाव से पहले बड़े ब्लास्ट करने की प्लानिंग थी. यदि ये पकड़ने नहीं जाते तो बड़ी घटना घट सकती थी. हालांकि बीजेपी के कौन बड़े नेता निशाने पर थे, इसका खुलासा नहीं हुआ है.
आतंकियों को देश के बाहर से आ रहे थे वॉइस नोट
जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार जुटाए जा रहे थे. विस्फोटक खरीदने की तैयारी में आतंकी थे. 2 साल से एटीएस की सर्विलांस पर HUT के आतंकी थे. विस्फोटक खरीदने की प्लानिंग के दौरान ही एटीएस ने गिरफ्तार किया है. आतंकियों को देश के बाहर से वॉइस नोट आ रहे थे. यासिर ने गिरफ्तार होने से पहले कई डिजिटल एविडेंस मिटाए थे.
सारी चीज जांच में हैं अभी- गृहमंत्री
आतंकियों की साजिश पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह बातें ऐसी हैं, जब तक जांच में हैं. तब तक कुछ बोली नहीं जाती है. यह न जांच की सेहत के लिए अच्छा है न हमारी सेहत के लिए. सारी चीज जांच में हैं. जल्द आपके सामने आएंगी.
इधर, हैदराबाद से संदिग्ध आतंकियों को लेकर एटीएस की टीम सुबह भोपाल पहुंची और संदिग्ध आतंकियों से ट्रेनिंग कैंपों की तस्दीक कराई। एटीएस आज अचारपुरा पहाड़ी, बेरसिया डैम, भोजपुर के नीमखेड़ा गांव पहुंच गतिविधियों को जाना. एटीएस ने ट्रेनिंग कैंपों के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. बता दें कि कल 19 संदिग्ध आतंकियों की रिमांड खत्म हो रही है. कल 19 संदिग्ध आतंकी कोर्ट में पेश किए जाएंगे. कोर्ट ने 19 मई तक एटीएस को रिमांड दी थी।
Telegram-WhatsApp पर कोड वर्ड में करते थे बातचीत
ये आतंकी बिरयानी, लड्डू और अनारदाना जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल कर आपस में बातचीत किया करते थे. टेलीग्राम और वाट्सअप पर पर बातचीत होती थी. जूम ऐप पर कई बार मीटिंग भी हुई. भोपाल के कमलापति स्टेशन और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में रेकी भी इन संदिग्ध आतंकियों के द्वारा की गई थी. इनके पास से जिहादी लेट्रेचर, तकनीकी उपकरण के अलावा एयर गन, चाकू और तलवारें भी जब्त की गई है. फिलहाल ATS जांच कर रही है कि इन्होंने कितने युवाओं को HUT ने जोड़ा था और ट्रेनिंग दी थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus