रियाद। यमन ने सऊदी अरब में कल एक बैलिस्टिक मिसाइल को दागा था, जिसे सऊदी अरब ने मार गिराया. सऊदी अरब की राजधानी रियाद के उत्तर पूर्वी इलाके में बैलिस्टिक मिसाइल दागा गया था. जहां मिसाइल दागा गया, उसी के पास किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है.
बता दें कि यमन के हूती विद्रोहियों ने ये मिसाइल दागी. सऊदी अरब के दक्षिणी सीमा पर से ये मिसाइल दागी गई थी.
गौरतलब है कि सऊदी अरब और पड़ोसी देश यमन में काफी समय से युद्ध की स्थिति बनी हुई है. यहां सऊदी समर्थित राष्ट्रपति अबेदराबो मंसूर की सरकार और ईरान समर्थित हूति विद्रोहियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है.