स्पोर्ट्स डेस्क- यही तो क्रिकेट है। यहां मैच का रुख कब बदल जाए कुछ कह नहीं सकते। गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर था, जहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक हाई स्कोरिंग मैच में दिल्ली को 9 विकेट से हरा दिया, पहले दिल्ली की ओर से रिषभ पंत ने अपनी शतकीय पारी के दौरान दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, और फिर शिखर धवन और केन विलियम्सन ने कमाल किया।

दिल्ली डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पृथ्वी शॉ 6 और जेसन रॉय 11 रन बनाकर आउट हो गए, कप्तान श्रेयस अय्यर भी 3 रन बनाकर आउट हो गए, बैक टू बैक तीन झटकों के बाद ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम सनराइजर्स के सामने बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाएगी, लेकिन यही तो क्रिकेट है, मैच का गियर बदला रिषभ पंत ने और शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया, रिषभ पंत ने  63 गेंद में नाबाद 128 रन बना दिए, अपनी इस पारी में पंत ने 15 चौके और 7 सिक्सर लगाए, और टीम के स्कोर को 20 ओवर में 5 विकेट  खोकर 187 रन तक पहुंचा दिया।

सनराइजर्स की गेंदबाजी

रिषभ पंत ने सनराइजर्स की मजबूत गेंदबाजी अटैक के खिलाफ शतक लगाया, जो शानदार था, सनराइजर्स के गेंदबाज भी दिल्ली के बाकी बल्लेबाजों को तो रन नहीं बनाने दिए, लेकिन रिषभ पंत को नहीं रोक सके, सनराइजर्स की ओर से शाकिब अल हसन को 2 विकेट मिले, भुवनेश्वर कुमार ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।

सनराइजर्स की बल्लेबाजी

टारगेट 188 रन का था, और सामने सनराइजर्स के बल्लेबाज थे, मुकाबला कांटे का था, सनराइजर्स को पहला झटका तब लग गया, जब टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स 14 रन बनाकर आउट हो गए,  लेकिन असली खेल तो अब शुरू होना था, बल्लेबाजी करने खुद केन विलियम्सन पहुंच गए, और शिखर धवन के साथ मिलकर कप्तान ने पारी को आगे बढ़ाया, गब्बर भी अपने लय में लौटते नजर आए, और कप्तान केन विलियम्सन के साथ मिलकर ऐसी पारी खेल दी जो यादगार बन गई, दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज केन विलियम्सन और शिखर धवन को आउट नहीं कर पाए, जिसका नतीजा ये रहा कि एक बड़ा टारगेट होने के बाद भी दिल्ली डेयरडेविल्स को हार का सामना करना पड़ा, शिखर धवन ने 50 गेंद में नाबाद 92 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में 9 चौका और 4 सिक्सर लगाया। तो वहीं केन विलियम्सन ने 53 गेंद में नाबाद 83 रन बनाए, पारी में 8 चौका और 2 सिक्सर लगाया, और इस तरह से दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे, सनराइजर्स की टीम ने टारगेट को 18.5 ओवर में ही चेज कर लिया।

दिल्ली डेयरडेविल्स की गेंदबाजी

बल्लेबाजी में तो रिषभ पंत ने शतक लगाकर अपनी टीम के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने की भरपाई कर दी, और एक बड़ा स्कोर दिल्ली की टीम ने सेट कर लिया था, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे, कोई भी गेंदबाज सधी गेंदबाजी नहीं कर पाया, जिसके चलते टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के गेंदबाजों में एक विकेट हर्षल पटेल ने लिया, बाकी के गेंदबाज कोई भी विकेट नहीं ले सके।

मैन ऑफ द मैच

मैच में शानदार और तूफानी बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।