दिल्ली। हैदराबाद गैंगरेप में आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने तेलांगना पुलिस की तारीफ की. उन्होंने इस मामले में उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस को तेलंगाना पुलिस से सीख लेनी चाहिए. उन्होने कहा, ‘मेरी पार्टी के लोगों को भी हमने जेल भेजा था, जिनपर किसी तरह के आरोप लगे थे. मेरा उत्तर प्रदेश की सरकार से कहना है कि हैदराबाद की पुलिस से यूपी पुलिस को सीख लेनी चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होने कहा कि दुख की बात ये है कि दिल्ली-यूपी में पुलिसकर्मी आरोपी लोगों को सरकारी मेहमान बनाकर रखे हुए हैं, दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस को बदलना होगा. तभी बलात्कारी लोगों की हरकतें रुक सकती हैं, लोगों में कानून का खौफ नहीं है.

मायावती ने इस बयान के जरिए एक तरह से अपने विरोधी दल के सरकार पर तंज कसा है. क्योंकि यूपी के अंदर होने वाली कई हाईप्रोफाइल केस में आरोपियों को सजा नहीं हो पाई है. इन सबके बीच उन्नाव केस सबसे चर्चित रहा है.

आपको बता दे कि आज सुबह हैदराबाद की पुलिस ने दिशा सामूहिक बलात्कार मामले के चार आरोपियों एनकाउंटर में मार गिराया. सभी आरोपी उस वक्त मारे गए जब वे भागने की कोशिश कर रहे थे.