MLA Raja Singh Arrested News: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले बीजेपी विधायक को सिटी टास्कफोर्स और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी विधायक के विवादित बयान के बाद मामला गरमा गया है. उनके बयान के खिलाफ कल शाम से प्रदर्शन जारी है. विधायक पर पैगंबर के बारे में विवादित बयान देने का आरोप है. उन पर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ जारी अपने बयान में पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप है.

राजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
दरअसल, मामला तेलंगाना के हैदराबाद का है. जहां बीजेपी विधायक टी राजा ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की है, जिसे हैदराबाद सिटी टास्क फोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

हैदराबाद साउथ जोन के डीसीपी पी साई चैतन्य ने बताया कि पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए विधायक राजा सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. राजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीती रात साउथ जोन के डीसीपी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था.

मुनव्वर फारूकी के शो पर बवाल
बीजेपी विधायक टी राजा के विवादित बयान से नाराज लोगों ने हैदराबाद के दबीरपुरा भवानी नगर में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में एआईएमआईएम नेता भी शामिल थे. वहीं हैदराबाद के कई इलाकों में लोगों ने टी राजा के खिलाफ प्रदर्शन किया.

बता दें कि बीजेपी विधायक टी राजा सिंह अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. टी राजा सिंह तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक हैं. स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हैदराबाद में एक शो किया था, लेकिन टी राजा ने शो से पहले ही कह दिया था कि वह हैदराबाद में अपने शो की इजाजत नहीं देंगे.

टी राजा ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
वहीं राजा सिंह ने शो से पहले कहा था कि अगर तेलंगाना सरकार और हैदराबाद पुलिस मुनव्वर फारूकी को शो की इजाजत देगी तो वह विवादित कमेंट करेंगे. राजा सिंह का आरोप है कि मुनव्वर फारूकी अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं पर कथित विवादित टिप्पणी करते हैं.

यही वजह है कि उन्होंने पंबंबर के खिलाफ विवादित बात कही है. राजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर एक जानी-पहचानी बात कही है. इसके चलते कल रात पूरे हैदराबाद शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने प्रदर्शन किया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus