स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 के तीसरे दिन एक ही मुकाबला खेला जाएगा, मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। दोनों ही टीम जीत से आगाज करना चाहेंगी, क्योंकि दोनों ही टीमों के कप्तान आखिरी वक्त पर चेंज हुए हैं, दोनों ही टीम ने नए कप्तानों को टीम की जिम्मेदारी सौंपी है।
सनराइजर्स Vs रॉयल्स
आईपीएल सीजन-11 के तीसरे दिन राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा, मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू हो जाएगा। मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम उप्पल में खेला जाएगा।
दोनों टीम के कप्तान
दोनों ही टीम के कप्तान टूर्नामेंट के शुरू होने में जब कुछ ही दिन बचे हुए थे तभी बदले हैं। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी जहां पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ के पास थी, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी डेविड वार्नर के पास थी, लेकिन बॉल टेंपरिंग कांड में फंसने के बाद जब दोनों ही खिलाड़ियों पर 1 साल का बैन लग गया, तो आईपीएल से भी इन्हें बाहर कर दिया गया। और अब राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी अजिंक्या रहाणे को सौंपी गई है, जो पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते नजर आएंगे, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियम्सन को सौंपी गई है। केन विलियम्सन भी आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते नजर आएंगे, हलांकि न्यूजीलैंड की कप्तानी संभाल रहे हैं।
ऐसी हैं दोनों टीम
राजस्थान रॉयल्स की टीम
अजिंक्या रहाणे (कप्तान), अनुरीत सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, जोश बटलर, प्रशांत चोपरा, क्रिष्णप्पा गोथम, बेन लाघलिन, सुधीसन मिधुन, जतिन सक्सेना, बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट, जाहिर खान, राहुल त्रिपाठी, डीआर्की शॉर्ट, संजु सैमसन, महिपाल लोमरोर, धवन कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल, दुश्मंथा चमीरा, आर्यमान बिरला, जोफ्रा आर्चर, अंकित शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
केन विलियम्सन (कप्तान), खलील अहमद, रिकी भुई, कार्लोस ब्रेथवेट, श्रीवत्स गोस्वामी, मेहदी हसन, क्रिस जॉर्डन, भुवनेश्वर कुमार, टी नजराजन, यूसुफ पठान, सचिन बेबी, संदीप शर्मा, बिली स्टानलेक, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, बिपुल शर्मा बासिल थंपी, तन्मय अग्रवाल।