रायपुर। राजधानी रायपुर के दैवेन्द्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में दो दिवसीय हिस्टेरोस्कोपी वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. हॉस्पिटल में “हिस्टेरोस्कोपी वर्कशॉप “का उदघाटन पिरामिडों के देश मिस्त्र से आए विश्वविख्यात हिस्ट्रोस्कोपी सर्जन डॉ. ओसामा शॉकि, डॉक्टर सनील खेमका, डॉक्टर मेघा खेमका, डॉक्टर संजना खेमका अग्रवाल एवं डॉक्टर विनिया मेसकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया.

इस वर्कशॉप में छत्तीसगढ़ के लगभग 50 गायनाकोलॉजिस्ट ने भाग लिया और गर्भाशय की बीमारियो से संबंधित लगभग 30 ऑपरेशनों को लाइव देखा. डॉ ओसामा शॉकि ने उपस्थित गायनेकोलाजिसट का हिस्टेरोस्कोपी की विश्व स्तरीय नई-नई तकनीकों और बारीकियों से अवगत कराते हुए उनके प्रश्नों का समाधान किया जिससे यह तकनीक भविष्य में छत्तीसगढ़ के गर्भाशय से संबंधित मरीजों के लिए बहुत ही लाभकारी रहेगी। विदित हो कि हैगर जर्मनी कंपनी द्वारा निर्मित हिस्टेरोस्कोपी एक सूक्ष्म दूरबीन है जिसके द्वारा बिना चीरा लगाए एवं बिना टांकों के बच्चेदानी के अंदर के सारे विकारों की जाँच की जाती है तथा ” सी एंड ट्रीट” टेक्नोलॉजी द्वारा गंभीर से गंभीर बीमारियों का तुरंत इलाज किया जाता है. यह तकनीक अभी तक विदेशों के अलावा मेट्रो सिटी के कुछ गिने-चुने बड़े अस्पतालों में ही उपलब्ध थी लेकिन अब यह तकनीक श्री नारायण हॉस्पिटल के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ के गायनेकोलॉजिस्ट द्वारा उपयोग में लाई जाएगी जिससे यहां के मरीजों को विदेशों जैसी सुविधा का लाभ मिल सकेगा.

इस वर्कशॉप में ऐसे मरीज जिन्हें बच्चा ठहर ही नहीं रहा था या जिन्हें महावारी की तकलीफ थी जैसे उनकी माहवारी नहीं रुक रही थी या माहवारी के दौरान खून या खून के थक्के जाते थे, या जिनकी बच्चेदानी का मुंह बना ही नहीं था अथवा जिनके बच्चेदानी के अंदर बहुत सी गाँठ थी या जिनकी बच्चेदानी चिपकी हई थी याने ऐशरमैन सिंड्रोम के मरीज, या जिनकी नलियाँ (फैलोपियन ट्यब ब्लाक थीं, इन सभी मरीजों की सर्जरी की गई. डाक्टर ओसामा शावकी ने श्री नारायणा हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में सहयोगी सभी स्टाफ का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. इस वर्कशॉप के लिए हैगर जर्मनी कंपनी के अरविंद बिंदल एवं नमित अग्निहोत्री का सहयोग सराहनीय था. नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर सुनील खेमका ने कहा कि श्री नारायणा हॉस्पिटल इस तरह की अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप कराने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी इस तरह के अति लाभकारी वर्कशॉप आयोजित करता रहेगा.