टाटा, ऑडी, मर्सिडीज, जीप और किआ के बाद अब वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor India Ltd (HMIL) ने भी नए साल से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. बढ़ती लागत का हवाला देते हुए कंपनी ने कहा है कि वह अगले महीने से सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी.
एचएमआईएल ने बयान में कहा कि कंपनी ने बढ़ती लागत का बोझ खुद वहन करना जारी रखा है. हालांकि, अब वह लागत वृद्धि का कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने जा रही है. एचएमआईएल के विभिन्न मॉडलों के लिए नयी कीमतें जनवरी, 2023 से लागू होंगी. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह कीमतों में कितनी वृद्धि करेगी. Read More – भारत में लॉन्च होंगे Tecno Phantom X2 Series के दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स …
Hyundai मोटर इंडिया ने पिछले महीने,कारों की बिक्री में सालाना तेजी दिखाई है. कंपनी के मुताबिक उसने नवंबर के महीने में 48,003 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की है. जबकि इस महीने में 16,001 यूनिट्स का निर्यात किया है. कोरियाई वाहन निर्माता के लिए महीने के लिए संचयी बिक्री का आंकड़ा 64,004 यूनिट्स था, जो 2021 में इसी महीने से 36.4 प्रतिशत ज्यादा है. Read More – Safe Driving Tips : वाहन चलाते समय भूल से भी न करें ये 3 काम, वरना हो सकता है जान को खतरा …
जानकारी के लिए हम बता दें कि दिसंबर में हुंडई कार खरीदने पर फायदा मिलेगा. कंपनी ग्राहकों को इस महीने 1.50 लाख रुपए तक की बचत करने का मौका दे रही है. इसमें Aura, i20, i10 Nios और Kona जैसी गाड़ियां हैं. इनमें सबसे ज्यादा डिस्काउंट Hyundai KONA पर दिया जा रहा है. इसके साथ ही ऑरा पर 43,000 रुपये, आई20 पर कुल 30,000 रुपये, ग्रैंड आई10 निओस पर 63,000 रुपये और कोना पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में उपलब्ध हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक