Hyundai Creta Sales: हुंडई क्रेटा को भारत में पहली बार 2015 में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के समय से ही यह इंडियन बायर्स के बीच पॉपुलर होती गई. शुरुआत से ही इसकी बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली थी, जो लगातर बनी हुई है. अब हुंडई की ओर से जानकारी दी गई कि ‘क्रेटा की कुल 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं.’ यानी, पिछले करीब 9 सालों में लगभग हर 5 मिनट में 1 हुंडई क्रेटा बिकी है.

फिलहाल, Hyundai Creta अपनी दूसरी जनरेशन में है और अभी तक इसे कई बार अपडेट किया जा चुका है. जुलाई 2015 में आई हुंडई क्रेटा 2018 के अगस्त तक बाजार में रही, इसकी कुल 2.7 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी. मई 2018 में इसका अपडेटेड वर्जन आया, जो फरवरी 2020 तक बिका. इसकी कुल 1.9 लाख यूनिट्स बिकी थीं. इनके बाद मार्च 2020 में नया मॉडल आया, जो दिसंबर 2023 तक बिक्री के उपलब्ध रहा. इसकी कुल 5.1 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई. और, अब क्रेटा का मौजूदा मॉडल बिक्री के उपलब्ध है, जिसे जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया है. इसे अभी तक 60,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं.

कंपनी ने क्या कहा? (Hyundai Creta Sales)

क्रेटा की इस उपलब्धि पर बोलते हुए, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ, तरूण गर्ग ने कहा, “हुंडई क्रेटा एक ऐसा ब्रांड रहा है जिसने भारतीय ग्राहकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है और भारत को ‘एसयूवी लाइफ के साथ जीना’ सीखा दिया है. भारतीय सड़कों पर 1 मिलियन से ज्यादा क्रेटा के साथ, ‘CRETA’ ब्रांड ने अंडिस्प्यूटेड एसयूवी होने की अपनी छवि की पुष्टि की है. हाल ही में लॉन्च हुई नई हुंडई क्रेटा को भी ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और अब तक इसकी 60,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं. हमारे ग्राहकों ने क्रेटा के प्रति जो प्यार और विश्वास दिखाया है, उसके लिए हम बेहद आभारी हैं. रेवोल्यूशनरी टेक्नोलॉजीज की शुरूआत में अग्रणी के रूप में, हम उद्योग में सभी क्षेत्रों में माइलस्टोन को स्थापित करना और बेंचमार्क री-डिफाइन करना जारी रखेंगे.

फीचर्स (Hyundai Creta Sales)

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 में 10.25 इंच की डुअल टचस्क्रीन, डुअल-जोन AC, 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8 वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स हैं.

सेफ्टी और कीमत (Hyundai Creta Sales)

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं. नई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है.