हुंडई ने एक्सटर का नाइट एडिशन लॉन्च किया है. इस स्पेशल वेरिएंट में कुछ खास स्टाइल अपडेट किए गई हैं. कंपनी ने एक्सटर के लॉन्च के एक साल पूरे होने पर नया एडिशन लॉन्च किया है. इसमें ऑल ब्लैक थीम और रेड हाईलाइट्स दी गई हैं.

Hyundai EXTER Knight का डिजाइन

हुंडई एक्सटर नाइट के बाहरी हिस्से को कई स्पोर्टी तत्वों के साथ डिज़ाइन किया गया है. इसमें ब्लैक-पेंटेड साइड सिल गार्निश और फ्रंट बम्पर और रियर टेलगेट दोनों पर लाल रंग के एक्सेंट शामिल हैं. वाहन में रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स और ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स भी दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त, यह काले रंग के R15 एलॉय व्हील्स (SX(O) Connect), काले रंग का हुंडई लोगो (logo), काले रंग का एक्सटर प्रतीक और एक विशेष नाइट प्रतीक (Knight emblem) के साथ आता है. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

Hyundai EXTER Knight का केबिन

सयूवी के केबिन को भी अलग बनाने की पूरी कोशिश की गई है. ऑल-ब्लैक थीम से सजे केबिन को रेड एक्सेंट से पूरा किया गया है. ये रेड एक्सेंट फ्लोर मैट, एयर कंडिशन वेंट्स और स्टीयरिंग व्हील पर देखने को मिलता है. इसके अलावा इक्यूपमेंट लिस्ट ज्यादातर स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है. इसमें सीटों पर नाइट एडिशन की बैजिंग दी गई है.

Hyundai Exter Knight Edition का इंजन

एक्सटर नाइट एडिशन में 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल रहा है.

Hyundai EXTER Knight में कलर ऑप्शन

ये कार 5 मोनोटॉन औ 2 डुअल टोन कलर में उपलब्ध होगी. इसमें आपको Starry Night, Atlas White, Ranger Khaki, Abyss Black (नया), Shadow Grey (नया), Ranger Khaki with abyss black roof और Shadow grey with abyss black roof (नया) कलर मिलता है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

नई हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन की कीमत 8.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और एएमटी गियरबॉक्स वाले टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.