Hyundai Exter: हुंडई ने अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था, जिसकी खूब बिक्री हो रही है और पिछले तीन महीनों में हुंडई ने एक्सटर की 23,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है. एक्सटर को शुरुआत में बेस EX वेरिएंट के लिए 6 लाख रुपये से लेकर टॉप-एंड SX (O) कनेक्ट वेरिएंट के लिए 10 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमतों के साथ पेश किया गया था, लेकिन अब एक्सटर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. जिसमें 16,000 रुपये तक की बढ़ोतरी शामिल है. हालांकि EX मैनुअल और SX (O) कनेक्ट AMT वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. जबकि SX (O) कनेक्ट MT और AMT डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये और अन्य वेरिएंट की कीमत में 10,400 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है.

इसका मुकाबला Tata Punch और Maruti Suzuki की Fronx से होता है. कंपनी ने इसके लिए पेट्रोल के साथ CNG इंजन का भी विकल्प दिया है. Exter SUV में कई फीचर्स दिए गए हैं और यह ह्युंडई की सेल्स बढ़ाने में मददगार हो सकती है. इसे व्हाइट कलर के साथ ब्लैक रूफ, स्टारी नाइट, फिएरी रेड, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ कॉस्मिक ब्लू और रेंजर खाकी कलर्स में उपलब्ध कराया गया है.

Hyundai Exter इंजन
इसमें 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, एनए पेट्रोल इंजन है जिसे पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट भी इसमें मिलता है. इस कार का पेट्रोल मोटर 82bhp और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है. जबकि सीएनजी मोड 68bhp और 95Nm तक कम कर देता है.

Hyundai Exter डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम के अलावा Hyundai EXTER में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है. इसमें सिंगल ग्लास पैन सनरूफ मिलता है. जिसे कंपनी ने Smart Electric Sunroof का नाम दिया है. Hyundai Exter में डुअल कैमरा और 2.31 इंच के डिजिटल डिस्प्ले के साथ डैश कैम यूनिट दिया जाएगा जो कि सेगमेंट-फर्स्ट फीचर होने वाला है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें