हुंडई ने कुछ ही दिनों पहले अपनी नई इलेक्ट्रिक कार इंस्टर ईवी से पर्दा उठाया था. अब इस इलेक्ट्रिक कार की कीमतों का भी खुलासा हुआ है. वहीं यह कार अगले साल भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाएगी. हालांकि इस कार से पहले कंपनी क्रेटा ईवी को देश में लॉन्च कर सकती है. वहीं हुंडई इंस्टर ईवी में आपको करीब 355 किमी की रेंज मिल जाती है. वहीं इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश है.

डिजाइन

Inster EV का डिजाइन पहले ही डिजिटल रूप से सामने आ चुका है और ये हुंडई कैस्पर से प्रभावित है. कंपनी की ये माइक्रो एसयूवी सभी एंगल से कॉम्पैक्ट दिखती है. इसमें राउंड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ अनूठी दिखने वाली एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, एलॉय व्हील और बाईफरगेटेड एलईडी स्ट्रिप्स हैं. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

हुंडई इंस्टर ईवी बैटरी पैक

हुंडई इंस्टर ईवी एक एंट्री लेवल कार है. ह्यूंदै ने इसमें भर-भरकर फीचर्स दिए हैं. इसमें दो बैटरी पैक दिए गए हैं. इसके 42kwh बैटरी पैक में 96hp की फ्रंट यूनिट ड्राइव का विकल्प मिलता है. यह कार 11.7 सेकेंड में ही 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है. वहीं, इसकी अधिकतम रफ्तार 140 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह एक बार चार्ज होने के बाद 300 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है.

हुंडई इंस्टर ईवी के 49kwh बैटरी पैक में 113hp की ताकत मिलती है. यह बैटरी पैक सिंगल चार्ज में लगभग 350 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. इसकी अधिकतम रफ्तार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है. साथ ही यह कार 10.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

कैसे हैं फीचर्स

हुंडई ने ग्‍लोबल स्‍तर पर इस कार को 27 जून 2024 को ही पेश किया था. तब इसके सभी फीचर्स की जानकारी सामने आई थी. जानकारी के मुताबिक इस Sub-Compact EV में एलईडी लाइट्स, प्रोजेक्‍टशन हेडलैंप, ड्यूल टोन एक्‍सटीरियर, 15 इंच व्‍हील्‍स, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलेस चार्जिंग, 50-50 स्प्लिट सीट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, थ्री स्‍पोक मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टेयरिंग व्‍हील, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, एंबिएंट लाइट्स, Sunroof, ADAS और NFC जैसे कई फीचर्स को दिया गया है.