भारत के थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब कहां क्या कह दें इस बारे में अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. उनकी बात यथार्थ साबित हो रही है. दरअसल, हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ट्रंप के बीच मुलाकात हुई थी. अब ट्रंप ने इस मुलाकात को लेकर अपने ही अंदाज में तमाम बातें कही हैं. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटरों के साथ बैठक में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और उनके अधिकारियों के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र अलग ही अंदाज में किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के राष्ट्रपति की मिमिक्री भी की है. ट्रंप ने कहा है कि जिनपिंग की टीम उनसे मुलाकात के दौरान काफी डरी हुई थी.
ट्रंप ने साझा किए अनुभव
व्हाइट हाउस में सीनेटर्स के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात का अनुभव साझा करते हुए खासतौर से जिनपिंग से साथ पहुंची टीम का जिक्र किया. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले कभी भी इतने डरे हुए लोग नहीं देखे. खास बात ये रही कि ट्रंप ने इच्छा जताई है कि वह अपनी कैबिनेट भी जिनपिंग की तरह ही चाहते हैं.
ट्रंप ने क्या कहा?
चीनी राष्ट्रपति को लेकर ट्रंप ने कहा, ‘राष्ट्रपति शी एक सख्त और चतुर व्यक्ति हैं.’ उन्होंने बैठक के दौरान पाया कि जिनपिंग से साथ पहुंचे लोग एकदम शांत बैठे थे. उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी भी जीवन में इतने डरे हुए लोगों को नहीं देखा है.’ उन्होंने बताया कि जब एक व्यक्ति से बात करने की कोशिश की, तो सामने से कोई भी जवाब नहीं आया. ट्रंप ने कहा, ‘मैंने पूछा, क्या आप मुझे जवाब देने वाले हैं? मुझे कोई जवाब नहीं मिला और राष्ट्रपति शी ने उन्हें जवाब देने नहीं दिया.’
व्हाइट हाउस में लगे ठहाके
दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने सीनेटरों के साथ शी जिनपिंग की जोरदार नकल उतारी. इसके बाद उपराष्ट्रपति जेडी वांस की ओर मुखातिब होते हुए उन्होंने फिर से मजाक किया, “तुम ऐसा बिहैव क्यों नहीं करते? जेडी ऐसा व्यवहार नहीं करता. जेडी बातचीत करता है! मुझे कम से कम कुछ दिनों के लिए ऐसा चाहिए, ठीक है, जेडी?” इस मजाक से कमरे में हंसी ठहाके गूंज पड़े.
जिनपिंग ने खारिज किया ट्रंप का दावा
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दक्षिण कोरिया के बुसान में मिले थे. ट्रंप ने इस मुलाकात को बेहद सफल बताया था. बाद में चीन के जिनपिंग ने ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन कंबोडिया और थाईलैंड के बीच शांति स्थापित करने में शामिल नहीं है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

