सुधीर दंडोतिया, भोपाल। बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव द्वारा मोदी के परिवार को लेकर सवाल उठाए जाने के बाद सियासत जारी है। पीएम मोदी के पलटवार के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। सोशल मीडिया एक्स (X) प्रोफाइल पर मोदी का परिवार लिखने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि- मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार माना है।

प्रधानमंत्री का संबोधन जब शुरू होता है तो वह कहते हैं मेरे परिवार जनों। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार माना है, लेकिन लालू यादव से लेकर के जो अपने ही परिवार में समाहित पार्टियां है। उनके मन में केवल अपना परिवार है, लेकिन मोदी के मन में पूरा देश एक परिवार है। मेरा परिवार यह कैंपेन भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश के अंदर किया है।प्रधानमंत्री के मन में पूरा देश एक परिवार है और उस परिवार के लिए समर्पित व्यक्तित्व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, जिन्होंने अपने जीवन के एक-एक पल, एक-एक क्षण इस भारत माता के लिए, देश के लिए, समाज के लिए गरीबों के कल्याण के लिए लगाया है, ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।

छोटे मन के लोग लालू यादव

उनका विजन वसुदेव कुटुंबकम दुनिया एक परिवार है। यहां तक दुनिया में कोरोना महामारी के संगत में दुनिया को उन्होंने यह कहा- ऐसे देश जो मुस्लिम कंट्रीज भी है उन्हें भी कैसे सहायता की जा सकती है। दुनिया भी एक परिवार है जो भारतीय संस्कृति कहती है। इस आधार पर नरेंद्र मोदी दुनिया के अंदर और देश के अंदर नेतृत्व कर रहे हैं। कहा कि- छोटे लोग, छोटे मन के लोग अब लालू यादव जैसे लोगों के लिए क्या कहा जाए, जो केवल और केवल अपने बेटी अपने बेटे तक सीमित है। प्रधानमंत्री के बड़े संदर्भ में उनका मन, उनका हृदय और उनका काम दुनिया के अंदर बड़ा है। प्रधानमंत्री के लिए पूरा देश एक परिवार है……

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H