रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के नाम पर बिलासपुर से टिकट के लिए एक दावेदार से 50 लाख रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पार्टी के महामंत्री गिरीश देवांगन ने इसकी लिखित शिकायत पंडरी थाने में की है. पुलिस और साइबर सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जिस नंबर से फोन आया था, उसकी डिटेल निकाली जा रही है.
एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के महामंत्री गिरीश देवांगन ने पंडरी थाने में एक लिखित शिकायत की है. उन्होंने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार रोहित कौशिक को पिछले दिनों मोबाइल नंबर 9424236333 और 9424555555 से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद को पीसीसी चीफ भूपेश बघेल का नाम लेते हुए कहा था- ‘बेलतरा विधानसभा सीट से कांग्रेस आपका टिकट फाइनल कर रही है’. कॉल करने वाले ने इसके एवज में सर्वे एजेंसी और अन्य लोगों को देने के लिए 50 लाख की मांग की थी. फोन करने वाले व्यक्ति का नंबर 9424236333 है, जबकि भूपेश बघेल का नंबर 9425236333 है. मोबाइल नंबर 9424236333 पर बात नहीं हो रही और टू कॉलर पर सर्च करने पर भूपेश बघेल का नंबर आ रहा है.
देवांगन ने यह भी जानकारी दी है कि 94245 55555 पर बात किए जाने से अपना नाम अभिनव बताया है, जबकि टू कॉलर पर राजेश चौहान मध्यप्रदेश का नाम आता है. इस कॉल को फॉलोअप करते हुए बघेल के पुत्र गुलशन बघेल के मोबाइल नंबर 9755112223, 9098112223 से रोहित कौशिक को फोन कर उक्त कॉलर को राशि देने के लिए कहा जा रहा है. श्री कौशिक पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. इस पूरे मामले की जानकारी श्री कौशिक ने प्रदेश कार्यालय को दी है. कांग्रेस महामंत्री ने इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
जांच के बाद कार्रवाई
पंडरी थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि कांग्रेस महामंत्री की शिकायत की जांच की जा रही है. जिस नंबर से रोहित कौशिक को कॉल कर पैसे की मांग की गई है, उसका कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने पर कार्रवाई की जाएगी.