कांकेर. विकास यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रमन सिंह बस्तर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. और वे इस दौरान जहां लोगों से मिल रहे हैं और विकास कार्यों की जानकारी दे रहे हैं, वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं विकास यात्रा पर निकला हूं दरअसल ये प्रदेश की ढाई करोड़ जनता का आशीर्वाद लेने की यात्रा है. डॉ रमन ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री होने के नाते अपने काम का हिसाब जनता को देने आया हूं.
कांकेर में मौजूद भारी जनसैलाब को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रमन ने कहा कि रास्ते में जगह जगह लोगों के स्वागत और स्नेह के चलते वे इस सभा में कुछ देरी से पहुंचे हैं इसके लिए वे क्षमा चाहते हैं. मुख्यमंत्री की इस सादगी से आम जनता भी अभिभूत रह गई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ नारा लगाती रही है, लेकिन गरीबों का दर्द हमने समझा हमने गरीबों को 1 रुपए किलो चावल मुहैया कराया, इलाज के लिए स्मार्ट कार्ड दिलाया, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन दिलाकर उनकी समस्याओं को समझा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से बस्तर में मां और बहनों ने उनका स्वागत किया उन्हें ऐसा लगा कि ये मुख्यमंत्री का ही नहीं एक बेटा और एक भाई का स्वागत है.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस शानदार सभा और विकास यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन का भी शुक्रिया जताया.