सिमगा. विकास यात्रा में निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज भाटापारा विधानसभा के सिमगा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा अभूतपूर्व माहौल मैंने सिमगा में पहली बार देखा. यहां जिस तरह मेरा स्वागत किया गया उससे मुझे आशीर्वाद मिल गया है.

राहुल गांधी को मुख्यमंत्री की चुनौती

विकास कार्यों की बात करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक बार फिर राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा. सीएम रमन ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि जितना विकास रायपुर का हुआ है उतना काम आप 10 साल में अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का करके दिखा दें. रायपुर कहां से कहां पहुंच गया और कांग्रेस को विकास नजर नहीं आता.

शिवरतन की जमकर तारीफ

स्थानीय विधायक शिवरतन शर्मा की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके विधायक ने विकास कार्यों का किर्तीमान स्थापित किया है. इस इलाके में सड़क और सिंचाई के लिए जितना काम हुआ है वो एक रिकॉर्ड है. एक विधानसभा क्षेत्र में 600 करोड़ रुपए का काम होना भी बताता है कि विधायक ने कितना विकास किया है. मुख्यमंत्री रमन ने कहा कि इतना फंड तो संयुक्त मध्यप्रदेश के जमाने में पूरे छत्तीसगढ़ के लिए नहीं आता था. ये विकास है और कांग्रेस के मित्र विकास खोजने का नाटक कर रहे हैं. 15 साल से विकास का मजाक उड़ाने वालों को और जनता 15 साल और विपक्ष में ही बैठाएगी.

सिमगा. मुख्यमंत्री की सभा में उमड़ा जनसैलाब

मुख्यमंत्री ने फिर मौजूद जनता से पूछा कि क्या कांग्रेस ने कभी आपको 1 रुपए किलो चावल दिया, क्या कभी किसी को इलाज के लिए आर्थिक मदद दी.. जवाब नहीं में मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हर गरीब को ये सुविधा दे रही है… ये है विकास लेकिन ये कांग्रेस को नजर नहीं आता.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान केन्द्र की आयुष्मान भारत योजना का जिक्र किया और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. साथ ही सिंचाई के लिए किसानों को ट्यूबवेल के लिए बिजली और अनुदान के बारे में भी जानकारी दी.