बलरामपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को बड़ा बयान दिया. उतरौला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार को मैंने बनाया था, और वक्त आने पर मैं ही खत्म भी करूंगा.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक मिलकर यूपी की राजनीति बदलेंगे. राजभर ने दावा किया कि इस बार भाजपा का हिंदू-मुस्लिम कार्ड नहीं चलेगा. इस बार 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. सरकार बनने के बाद प्रदेश में पढ़ाई और दवाई मुफ्त दी जाएगी. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यूपी में सरकार बनने पर निजी क्षेत्र में आरक्षण और बिजली बिल माफ होगा.

यह भी पढ़ें – गंगा की सफाई के लिए योगी ने लगा दी नौकरशाहों की भारी भरकम टीम

उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद की परिभाषा बताने वाले कहते हैं कि मुसलमान राष्ट्रवादी नहीं है लेकिन वही मुसलमान दिन भर में इस धरती को 5 बार सलाम करता है और अपनी राष्ट्रभक्ति को साबित भी करता है. राजभर ने कहा कि मैंने योगी सरकार में रहते हुए भी विपक्ष की भूमिका निभाई. मैंने अपनी ही सरकार में मंत्री रहते हुए सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया.

यह भी पढ़ें – बड़ी खबरः योगी राजः ताजमहल अब जल्द कहलाएगा राम महल!