अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को है. इसके लिए भाजपा ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनके सामने गुजरात के गढ़ को बचाने की चुनौती इस बार दिख रही है, क्योंकि इस बार राहुल गांधी भी काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं. वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी बीजेपी सरकार को चुनौती दे रहे हैं.
धांधुका में रैली
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धांधुका में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने यहां बाबा भीमराव अंबेडकर के बहाने कांग्रेस पर जमकर तीर चलाए. गौरतलब है कि आज भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि है.
उन्होंने कहा कि एक परिवार ने बाबा भीमराव अंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल के साथ सबसे ज्यादा अन्याय किया है. पीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस में पंडित जवाहर लाल नेहरू की चलती, तो अंबेडकर संविधान समिति तक में शामिल नहीं हो पाते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो बाबा साहेब को भारत रत्न तक देने की बात नहीं सोची.
मोदी ने गिनाईं उपलब्धियां
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने गुजरातियों के विकास के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा कि गुजराती टेक्नोलॉजी से जुड़ सकें, इसके लिए काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि कई शैक्षणिक संस्थान खोले गए हैं और अभी और खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा के लिए भी सरकार ने कई काम किए. उन्होंने कहा कि गुजरात में लॉ एंड ऑर्डर सुधरा है. साथ ही टैंकर्स के नाम पर किए जा रहे भ्रष्टाचार को खत्म किया गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि वे चुनाव के हिसाब से फैसले नहीं लेते. उन्होंने कहा कि जब तीन तलाक का मुद्दा कोर्ट में था, तो केंद्र को कोर्ट में अपना एफिडेविट देना था. उस समय अखबारों ने लिखा था कि उत्तर प्रदेश चुनाव के चलते मोदी सरकार चुप रहेगी. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि मेरे लिए चुनाव से जरूरी देश और मानवता है.
गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव हैं. 18 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.